3 इडियट्स’ एक्टर अखिल मिश्रा का निधन, किचन में गिरने से हुई मौत

फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के अभिनेता अखिल मिश्रा का बुधवार शाम अपने घर में रसोईघर में गिरने के बाद निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2023, 3:49 PM IST

मुंबई: फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के अभिनेता अखिल मिश्रा का बुधवार शाम अपने घर में रसोईघर में गिरने के बाद निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे।

मिश्रा की पत्नी एवं अभिनेत्री सुजैन बर्नर्ट के प्रचारक ने कहा कि मिश्रा को रक्तचाप की समस्या थी। वह रसोई में काम करते समय गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रचारक ने कहा, ‘‘ वह रसोई में एक कुर्सी पर चढ़कर कुछ करने की कोशिश कर रहे थे तभी वह गिर पड़े और उनके सिर तथा पीठ पर चोट आई। बाद में परिवार के सदस्य तथा पड़ोसी उन्हें अस्पताल ले गए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अस्पताल ले जाते समय वह होश में थे हालांकि आंतरिक रक्तस्राव शुरू हो गया। चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश, लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हो पाए।’’

प्रचारक के अनुसार, हादसे के समय बर्नर्ट हैदराबाद में शूटिंग कर रही थीं।

कई फिल्मों और धारावाहिकों में काम कर चुके मिश्रा को आमिर खान, आर माधवन तथा शरमन जोशी अभिनीत ‘3 इडियट्स’ में ‘लाइब्रेरियन दुबे’ की भूमिका के लिए सबसे अधिक पहचाना जाता है।

मिश्रा ने ‘डॉन’, ‘गांधी, माय फादर’ जैसी फिल्मों के अलावा ‘उतरन’ , ‘उड़ान’ और ‘श्रीमान श्रीमती’ सहित कई धारावाहिकों में काम किया।

प्रचारक के अनुसार मिश्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

Published : 
  • 21 September 2023, 3:49 PM IST

No related posts found.