लखनऊ: राजकीय पॉलीटेक्निक द्वितीय दीक्षांत एवं तकनीकी प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि प्रदेश की सभी पॉलिटेक्निक संस्थाओं में स्टूडेंट्स को बेहतर तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ कोर्स पूरा करने के बाद प्लेसमेंट मिले, यह सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए लगातार मल्टीनैशनल कंपनीज से बातचीत की जा रही है।
मुकुट विहारी वर्मा ने कहा कि हमारी सरकार लगातार युवकों के लिए तकनीकी क्षेत्र में जागरूक और प्रयत्नशील है। सबका साथ सबका विकास को लेकर कौशल विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। जो की सरकार की प्राथमिकता है।
प्लेसमेंट को लेकर उन्होंने कहा की बेहतर गुणवत्ता की शिक्षा के साथ स्टूडेंट्स को पढ़ाई पूरा करने के बाद रोजगार मिले इसके लिए देशी-विदेशी कंपनियों के साथ बातचीत की जा रही है और जल्द ही जमीन पर इसके नतीजे भी देखने को मिलेंगे।

