Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में 29 आईपीएस और 14 पीपीएस के तबादले, शलभ माथुर की बुरी दुर्गति, गोरखपुर-महराजगंज सहित 14 जिलों में नये कप्तान

काफी दिनों से जिस लिस्ट का इंतजार किया जा रहा था वह मंगलवार की देर रात लखनऊ से निकल गयी। सीएम ने एक झटके में 29 आईपीएस और 14 पीपीएस के तबादले कर दिये हैं। इस फेरबदल में 14 जिलों में नये कप्तानों को भेजा जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में 29 आईपीएस और 14 पीपीएस के तबादले, शलभ माथुर की बुरी दुर्गति, गोरखपुर-महराजगंज सहित 14 जिलों में नये कप्तान

लखनऊ: काफी दिनों से जिस लिस्ट का इंतजार किया जा रहा था वह मंगलवार की देर रात लखनऊ से निकल गयी। 

इन जिलों में पहुंचे नये कप्तान

यह भी पढ़ें: सीएम का चौंकाने वाला फैसला.. जम्मू-कश्मीर कैडर के डा. सुनील गुप्ता को बनाया गोरखपुर का एसएसपी

कुल 14 जिलों झांसी, ललितपुर, गोरखपुर, खीरी, मऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, बांदा, बलरामपुर, बाराबंकी, महराजगंज, गोंडा, मिर्जापुर व अंबेडकरनगर में नये कप्तानों की तैनाती की गयी है।

यह भी पढ़ें: बीस पीपीएस अफसरों की ड्यूटी लगाई गई कुंभ मेले में, पूरी लिस्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर..

 

सीएम ने एक झटके में 29 आईपीएस और 14 पीपीएस के तबादले कर दिये हैं।

 

कलाकार शलभ माथुर की रामकहानी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक लगातार सपा सरकार से जिले में ही चल रहे 2006 बैच के शलभ माथुर जुगाड़ के सहारे लगातार दूसरी बार गोरखपुर में कब्जा जमाने में सफल हो गये थे। इधर इनकी काफी शिकायतें सीएम को मिल रही थीं.. जब भी योगी गोरखपुर पहुंचते इनकी कारगुजारियों की पोल खुलने लगती.. फिर क्या था अब सीएम ने इनकी कायदे से ठिकाने लगा दिया। इन्हें अब डीजीपी कार्यालय से संबंद्द कर दिया गया है। 

 

 

Exit mobile version