Site icon Hindi Dynamite News

यूपी के बाराबंकी में बालू से लदे 28 ट्रक जब्त, जानिये परिवहन मंत्री के पूरे एक्शन के बारे में

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बाराबंकी जिले में मानक से ज्‍यादा मात्रा में बालू से भरे 28 ट्रकों को बुधवार को जब्त करवा दिया। पुलिस ने खनन और आयकर विभाग की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी के बाराबंकी में बालू से लदे 28 ट्रक जब्त, जानिये परिवहन मंत्री के पूरे एक्शन के बारे में

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बाराबंकी जिले में मानक से ज्‍यादा मात्रा में बालू से भरे 28 ट्रकों को बुधवार को जब्त करवा दिया। पुलिस ने खनन और आयकर विभाग की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सहायक सम्‍भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सर्वेश गौतम ने बताया कि परिवहन मंत्री कुशीनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लखनऊ लौट रहे थे, तभी अयोध्‍या-लखनऊ राजमार्ग से गुजरते समय उन्‍होंने रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के कोटवा सड़क के पास एक ढाबे पर बड़ी संख्या में बालू से लदे ट्रक खड़े देखे।

उन्होंने बताया कि मंत्री के आदेश पर हुई वाहनों की जांच के दौरान 28 ट्रकों में मानक से ज्‍यादा मात्रा में बालू लदी पायी गयी जिसपर परिवहन मंत्री ने उप संभागीय परिवहन अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

उन्‍होंने बताया, “इन सभी वाहनों को रामसनेही घाट कोतवाली में खड़ा करा लिया गया है। मौके पर रामसनेहीघाट के उप जिलाधिकारी राम आसरे वर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान के साथ खनन और आयकर विभाग की टीम ने छानबीन की।”

गौतम के मुताबिक, दोनों विभागों के अधिकारियों की ओर से पुलिस को संयुक्त तहरीर दी गई जिसके आधार पर पुलिस ने क्षमता से अधिक भरे ट्रकों के मालिकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

Exit mobile version