Site icon Hindi Dynamite News

Train Fire Accident: लखनऊ लाया गया 28 घायल तीर्थयात्रियों को, ट्रेन के कोच में आग लगने से बचे थे बाल-बाल, जानिये पूरा अपडेट

तमिलनाडु के मदुरै में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के खड़े डिब्बे में लगी आग में झुलसकर घायल हुए 28 यात्रियों को रविवार को विमान के जरिये लखनऊ हवाई अड्डे पर लाया गया और उन्हें उनके शहरों में भेज दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Train Fire Accident: लखनऊ लाया गया 28 घायल तीर्थयात्रियों को, ट्रेन के कोच में आग लगने से बचे थे बाल-बाल, जानिये पूरा अपडेट

लखनऊ: तमिलनाडु के मदुरै में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के खड़े डिब्बे में लगी आग में झुलसकर घायल हुए 28 यात्रियों को रविवार को विमान के जरिये लखनऊ हवाई अड्डे पर लाया गया और उन्हें उनके शहरों में भेज दिया गया।

राहत आयुक्त नवीन कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार को लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे 28 लोग लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, अयोध्या, शाहजहांपुर और लखनऊ जिलों के रहने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि ये 28 लोग दिल्ली के रास्ते लखनऊ पहुंचे, जिसके बाद इन्हें इनके घर भेज दिया गया। इसी तरह, चेन्नई से आए 14 लोगों को भी उनके घर भेज दिया गया है।

कुमार के मुताबिक, बेंगलुरु के रास्ते लखनऊ आ रहे सात लोग रास्ते में हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

कुमार के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने कहा है कि हिरासत में लिए गए यात्रियों पर अंतिम फैसला सोमवार को लिया जाएगा।

Exit mobile version