Site icon Hindi Dynamite News

पाकिस्तान से 240 जायरीन अजमेर शरीफ पहुंचे

राजस्थान के अजमेर में चल रहे ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 811 वें सालाना उर्स में शिरकत करने पडौसी मुल्क पाकिस्तान से 240 जायरीन आज सुबह 10:50 बजे अजमेर शरीफ पहुंचे । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पाकिस्तान से 240 जायरीन अजमेर शरीफ पहुंचे

अजमेर: राजस्थान के अजमेर में चल रहे ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 811 वें सालाना उर्स में शिरकत करने पडौसी मुल्क पाकिस्तान से 240 जायरीन आज सुबह 10:50 बजे अजमेर शरीफ पहुंचे ।

पहले आम यात्री स्टेशन से निकले। पीछे के चार डिब्बों में 240 पाक जायरीन थे, जिनको लास्ट में निकाला गया। इसके बाद सामान की चेकिंग के बाद उनको रोडवेज की पांच बसों में बैठाया। रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए। उन्हें सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूूल में ठहराया गया।

अमृतसर-अजमेर ट्रेन से यहा पहुंचा पाक जत्था 9 दिन रहकर गरीब नवाज के उर्स में भाग लेगा तथा पाक हुकूमत की ओर से मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश करेगा। 
 

Exit mobile version