LA 2028 Summer Olympics: 2028 ओलंपिक की तारीखें हुईं घोषित, जानिये पूरा शेड्यूल

लॉस एंजिलस 2028 (एलए2028) ओलंपिक और पैरालंपिक आयोजकों ने खेलों की आधिकारिक तिथि की घोषणा कर दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 July 2022, 5:16 PM IST

लॉस एंजिलस: लॉस एंजिलस 2028 (एलए2028) ओलंपिक और पैरालंपिक आयोजकों ने खेलों की आधिकारिक तिथि की घोषणा कर दी है। आयोजकों ने सोमवार को बताया कि एलए 28 ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह 14 जुलाई को होना निर्धारित है, जिसमें खेल 30 जुलाई तक चलेंगे।

पैरालंपिक खेल 15 अगस्त, 2028 को शुरू होकर 27 अगस्त को समाप्त होंगे। (वार्ता)

Published : 
  • 19 July 2022, 5:16 PM IST