Site icon Hindi Dynamite News

MG Motors: भारत में लॉन्च हुई 2021 MG ZS EV कार, जानें इसके दमदीर फीचर्स और कीमत

MG Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक कार 2021 MG ZS का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार के दमदार फीचर्स ग्राहकों को काफी इंप्रेस कर रहे हैं। आप भी जानें इस कार के फीचर्स से लेकर कीमत तक की सारी जानकारी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
MG Motors: भारत में लॉन्च हुई 2021 MG ZS EV कार, जानें इसके दमदीर फीचर्स और कीमत

नई दिल्लीः ब्रिटिश कार कंपनी MG Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक कार 2021 MG ZS का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। ये कार अब 31 शहरों में मिलेगी। जानें इस कार फीचर्स और कीमत के बारे में।

यह भी पढ़ें: होंडा कार्स पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट, जानें ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में 

फीचर्स 
2021 MG ZS EV में एक नई 44.5 kWh हाई-टेक बैटरी मिलेगी। इसे एक बार चार्ज करके 419 किमी तक चला सकते हैं। एमजी की ये कार पांच साल और असीमित किमी वारंटी के साथ अवेलेबल है। MG ZS EV का मोटर 141 bhp की पावर और 353 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। MG ZS EV में कंपनी 340 किलोमीटर ड्राइविंग रेंज का क्लेम करती है। 

यह भी पढ़ें: पेट्रोल का ऑटोमेटिक वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की जानकारी 

कीमत
जेडएस ईवी भारत में एमजी मोटर्स की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है जो पूरी तरह लाइट से चलती है। वहीं इस कार की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 20,99,800 रुपये से शुरू है। वहीं इस कार के Exclusive वेरिएंट की कीमत 24,18,000 रुपये रखी गई है।

Exit mobile version