जानिये..दिलचस्प आंकड़ा: तीसरे चरण की 69 सीट में से 2012 के चुनाव में किसको मिली थी कितनी सीट

हर कोई जानना चाह रहा है कि इस बार यूपी का चुनावी नतीजा 11 मार्च को क्या होगा? इस बीच डाइनामाइट न्यूज़ आपको एक दिलचस्प आंकड़ा बता रहा है कि 2012 के चुनाव में किसे कितनी सीटें मिली थी.. आज हो रही तीसरे चरण की वोटिंग वाली 69 सीट पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2017, 10:38 AM IST

लखनऊ: वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी ने रविवार को हो रही 69 सीटों में से 55 सीटें जीती थीं। वहीं बसपा को छह और भाजपा को पांच सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में दो सीटें गई थीं और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी को हासिल हुई थी। इस बार सपा के सामने अपना पुराना प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है।

यह भी पढ़ें: तीसरे चरण के लिए यूपी में वोटिंग जारी

तस्वीरों में देखिये: पत्नियों के साथ यूपी के आईएएस अफसरों की वोटिंग

 

Published : 
  • 19 February 2017, 10:38 AM IST

No related posts found.