अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों की आई शामत.. हवाई हमले में 20 की मौत

अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान तालिबान आतंकवादियों के गुप्त ठिकानों पर हुए हवाई हमले में कम से कम 20 आतंकवादी मारे गए तथा चार घायल हुए। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें आतंकियों पर अफगान में किस तरह हो रही कड़ी कार्रवाई

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 November 2018, 4:12 PM IST

गजनी: अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान तालिबान आतंकवादियों के गुप्त ठिकानों पर हुए हवाई हमले में कम से कम 20 आतंकवादी मारे गए तथा चार घायल हुए। 

अफगानिस्तान की सेना ने यह जानकारी गुरुवार को दी। सेना के बयान के अनुसार लड़ाकू विमानों ने गजनी प्रांत के अंडार तथा कारबाग जिले में  तालिबान आतंकवादियों के ठिकानों को लक्षित करना शुरू किया। इस दौरान 20 आतंकवादी मारे गए तथा कई आतंकवादी बंकर तथा हथियारों के गुप्त ठिकाने नष्ट हो गये। 

उल्लेखनीय है कि तालिबान आतंकवादियों का गजनी प्रांत के एक हिस्से पर नियंत्रण है और उन्होंने मध्य क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए शांतिपूर्ण जगोरी जिले में सात नवंबर के हमला करना शुरू किया था। तालिबान आतंकवादियों ने अभी तक इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। (वार्ता)

Published : 
  • 15 November 2018, 4:12 PM IST

No related posts found.