Site icon Hindi Dynamite News

रेप रोकने के लिए इस 17 वर्षीय छात्र ने बनाई अनोखी डिवाइस

हैदराबाद के स्कूल में पढ़ने वाले 17 वर्षीय छात्र ने एक अनोखी डिवाइस बनाई है जिसकी मदद से लड़कियां रेप होने से बच सकती हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रेप रोकने के लिए इस 17 वर्षीय छात्र ने बनाई अनोखी डिवाइस

नई दिल्ली: हमारे देश में अमूमन हर दिन रेप के मामले सामने आते ही रहते हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार साल 2015 में हमारे देश में कुल 34,651 रेप के मामले दर्ज हुए। भारत में रेप के कुछ ऐसे मामले भी देखने को आए जिसे सुनकर रूह कांप जाती है।

अब इन रेप केस को रोकने के लिए हैदराबाद के स्कूल में पढ़ने वाले 17 साल के छात्र सिद्धार्थ मंडला ने एक ऐसा फुटवेयर तैयार किया है। जिससे महिलाएं खुद का बचाव कर सकती हैं। इतना ही नहीं इस फुटवेयर को पहनने के बाद लड़की को छूने वाले को न सिर्फ 0.1amp करंट का झटका लगेगा, बल्क‍ि यह फुटवेयर पुलिस और लड़की के पेरेंट्स को लोकेशन की जानकारी भी सेंड कर देगा।

सिद्धार्थ मंडला

बता दें कि सिद्धार्थ ने इस फुटवेयर को 'इलेक्ट्रो शू' नाम दिया है, जो फिजिक्स के पिजोइलेक्ट्र‍िक कॉन्सेप्ट पर आधारित है। इस 'इलेक्ट्रो शू' की सबसे खास बात यह है कि इसे बैटरी या बिजली से चार्ज करने की जरूरत नहीं है। लड़कियां इसे पहनकर जब चलना शुरू करेंगी तो उनके चलने से ही यह चार्ज हो जाएगा। यह फुटवेयर दिखने में बिल्कुल आम फुटवेयर जैसा दिखता है। सिद्धार्थ के इस प्रयास को तेलंगाना के एजुकेशन मंत्री और उप-मुख्यमंत्री कदियम श्रीहरी ने सराहा और उनके नाम लेटर ऑफ अप्रिसिएशन भी जारी किया है।

Exit mobile version