Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में 17 PPS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, बने IPS, देखिये पूरी लिस्ट

प्रदेश पुलिस सेवा (पीपीएस) के 17 अफसरों का आईपीएस संवर्ग में प्रमोशन कर दिया गया। ये सभी 1991 बैच के पीपीएस अफसर हैं। बीते दिनों दिल्‍ली में हुई विभागीय प्रोन्नत समिति (डीपीसी) की बैठक में 18 पीपीएस अफसरों के प्रमोशन पर मोहर लगाई गई थी। डाइनामाइट न्‍यूज़ की खबर में देखें पूरी लिस्‍ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में 17 PPS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, बने IPS, देखिये पूरी लिस्ट

लखनऊ: प्रदेश पुलिस सेवा (पीपीएस) के 17 अफसरों का आईपीएस संवर्ग में प्रमोशन कर दिया गया। ये सभी 1991 बैच के पीपीएस अफसर हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 17 पीपीएस के आईपीएस बनने की अधिसूचना जारी कर दी है।

ज्ञात हो कि दिसंबर 2018 में 18 आईपीएस अफसरों के रिटायर होने के बाद 139 पद रिक्‍त रह गए थे। इसके बाद जनवरी 2019 में केंद्र सरकार की तरफ से आईपीएस अफसरों के पद भरने के लिए नाम मांगे गए थे। रिक्‍त पदों के लिए प्रदेश सरकार ने 54 अफसरों का नाम भेजा था। 

पीपीएस से आईपीएस बने अधिकारों की सूची

जिसमें से डीपीसी ने 17 नामों को अपनी मंजूरी दे दी है। जिसके संदर्भ में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। 

वहीं अप्रैल के अंतिम हफ्ते में हुई डीपीसी की बैठक में यूपी के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह और प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने भी शिरकत की थी।

Exit mobile version