Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai: जानिये महाराष्ट्र में क्या है कोरोना का ताजा हाल, कोविड-19 के कितने नये मामले आये सामने

देश भर में कोरोना के मामलों में एक बार उछाल देखा जा रहा है। मुंबई समेत महाराष्ट्र पिछली बार कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हुआ था। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये महराष्ट्र में कोरोना का ताजा हाल
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mumbai: जानिये महाराष्ट्र में क्या है कोरोना का ताजा हाल, कोविड-19 के कितने नये मामले आये सामने

मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 169 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी हैं।

विभाग ने बताया कि नये मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,77,901 हो गई तथा मृतकों की संख्या 1,47, 843 पर स्थिर हैं।

उन्होंने बताया कि इस दौरान 172 मरीजों के स्वस्थ होने से राज्य में कोविड मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 77,29,063 हो गई हैं।

राज्य में की रिकवरी दर घटकर 98.11 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत हैं। स्वास्थ बुलेटिन के अनुसार इस समय राज्य में कोरोना के 995 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा  (वार्ता)

Exit mobile version