Site icon Hindi Dynamite News

देश के 15 हवाई अड्डों पर 164 विमान निष्क्रिय अवस्था में हैं खड़े

देश के 15 हवाई अड्डों पर 164 विमान बेकार खड़े हैं। सरकार ने बृहस्पतिवार को लोकसभा को यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देश के 15 हवाई अड्डों पर 164 विमान निष्क्रिय अवस्था में हैं खड़े

नयी दिल्ली: देश के 15 हवाई अड्डों पर 164 विमान बेकार खड़े हैं। सरकार ने बृहस्पतिवार को लोकसभा को यह जानकारी दी।

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा एक प्रश्न के लिखित उत्तर में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार इनमें से सर्वाधिक विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर निष्क्रिय अवस्था में खड़े हैं जिनकी संख्या 64 है।

मंत्री के उत्तर के अनुसार, बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 27, मुंबई हवाई अड्डे पर 24 और चेन्नई हवाई अड्डे पर 20 ऐसे विमान खड़े हैं। इनके अलावा अहमदाबाद, भुवनेश्वर, कोचीन, गोवा (मोपा), हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, कन्नूर, नागपुर और रायपुर हवाई अड्डों पर भी बेकार विमान खड़े हैं।

सिंधिया ने अपने उत्तर में बताया कि इन विमानों में इंडिगो, स्पाइसजेट, गोफर्स्ट, एअर इंडिया, जूम एयर और अलायंस एयर के विमान शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंधिया ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि समस्या यह है कि आज निष्क्रिय अवस्था में खड़े 95 प्रतिशत विमान इंजन आपूर्तिकर्ता प्रैट एंड व्हाइटनी (पीएंडडब्ल्यू) की वजह से इस हालत में हैं जो आपूर्ति शृंखला की समस्या का सामना कर रही है।

उन्होंने कहा कि हम कंपनी के साथ सीधे संपर्क में हैं।

नागर विमानन राज्य मंत्री वी. के. सिंह ने एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) साइबर हमलों के खिलाफ सुरक्षा के लिए डेटा आधारित बड़ी सुरक्षा उपकरण प्रणाली को लागू कर रहा है।

Exit mobile version