Site icon Hindi Dynamite News

नौसेना के 16 अधिकारियों ने आईएनएस राजाली में हेलीकॉप्टर पाठ्यक्रम पूरा किया

नौसेना के 16 अधिकारियों ने भारतीय नौसेना एयर स्क्वाड्रन 561, हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण स्कूल-आईएनएस राजाली में उड़ान-उड्डयन पर एक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसके बाद बृहस्पतिवार को उन्हें पायलट के रूप में शामिल कर लिया गया। रक्षा मंत्रालय की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गयी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नौसेना के 16 अधिकारियों ने आईएनएस राजाली में हेलीकॉप्टर पाठ्यक्रम पूरा किया

चेन्नई: नौसेना के 16 अधिकारियों ने भारतीय नौसेना एयर स्क्वाड्रन 561, हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण स्कूल-आईएनएस राजाली में उड़ान-उड्डयन पर एक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसके बाद बृहस्पतिवार को उन्हें पायलट के रूप में शामिल कर लिया गया। रक्षा मंत्रालय की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गयी।

नौसेना की पूर्वी कमान के कमांडर-इन-चीफ वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता ने 'हेलीकॉप्टर कनवर्ज़न कोर्स (एचसीसी)' की पासिंग आउट परेड की समीक्षा की और आईएनएस राजाली में शामिल किए गए नए पायलटों को प्रतिष्ठित 'गोल्डन विंग्स' से सम्मानित किया।

यह पाठ्यक्रम 100वां एचसीसी है और इसमें चार अधिकारी शामिल हैं, जो नौसेना द्वारा संचालित पहले बेसिक हेलीकॉप्टर कन्वर्जन कोर्स (बीएचसीसी) (स्टेज-1 प्रशिक्षण) से गुजरे हैं। यह पहले पूरी तरह से वायु सेना द्वारा आयोजित किया जाता था।

 

Exit mobile version