Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: फर्रूखाबाद में तीन गैंगस्टर अभियुक्तों की 1.45 करोड़ की सम्पत्ति को किया गया कुर्क

उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के तीन गैंगस्टर अभियुक्तों की 1 करोड़ 45 लाख 80 हजार 26 रूपये मूल्य की चल-अचल सम्पत्ति को जब्त कर कुर्क किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: फर्रूखाबाद में तीन गैंगस्टर अभियुक्तों की 1.45 करोड़ की सम्पत्ति को किया गया कुर्क

फर्रूखाबाद: उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के तीन गैंगस्टर अभियुक्तों की 1 करोड़ 45 लाख 80 हजार 26 रूपये मूल्य की चल-अचल सम्पत्ति को जब्त कर कुर्क किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को बताया कि फर्रूखाबाद जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह के आदेश पर थाना मऊदरवाजा में गैंगस्टर एक्ट के अपराधी अभियुक्त विजयपाल सिंह निवासी ग्राम बघौना थाना नवाबगंज जनपद फर्रूखाबाद की 1 करोड़ 18 लाख 95 हजार 243 रूपये की कीमती चल-अचल सम्पत्ति तथा इसी क्रम में मोहम्म्दाबाद कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के अपराधी अभियुक्त शिवेन्द्र निवासी ग्राम बरारिख कोतवाली मोहम्मदाबाद जनपद फर्रूखाबाद की 26 लाख 44 हजार 500 रूपये की चल-अचल सम्पत्ति। 

राजेपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट के अपराधी अभियुक्त इन्द्रपाल निवासी ग्रामधनसुआ कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फर्रूखाबाद की 44,283 रूपये की कीमती चल-अचल सम्पत्ति पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने जब्त कर कुर्क की। (वार्ता)

Exit mobile version