Site icon Hindi Dynamite News

देश के इस राज्य में आत्महत्या के मामलों में 14 फीसदी गिरावट, जानिये पूरा अपडेट

हिमाचल प्रदेश में 2021 के मुकाबले 2022 में आत्महत्या के मामलों में 14 फीसदी की कमी दर्ज की गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देश के इस राज्य में आत्महत्या के मामलों में 14 फीसदी गिरावट, जानिये पूरा अपडेट

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 2021 के मुकाबले 2022 में आत्महत्या के मामलों में 14 फीसदी की कमी दर्ज की गई।

पुलिस विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, 2021 में राज्य में जहां खुदकुशी के 889 मामले सामने आए थे, वहीं 2022 में यह संख्या घटकर 758 हो गई।

मालूम हो कि कोविड-19 महामारी के दौरान नौकरियां जाने, खराब सेहत और भविष्य को लेकर अनिश्चितताओं के कारण हिमाचल में आत्महत्या के मामलों में वृद्धि हुई थी।

आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 2020 से 2022 के बीच कुल 2,505 लोगों ने खुदकुशी की, जिनमें 1,710 पुरुष और 792 महिलाएं शामिल हैं।

इनमें बताया गया है कि 2019 में हिमाचल में 709 लोगों ने आत्महत्या की और 2020 व 2021 में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप चरम पर पहुंचने के दौरान अपनी जान लेने वाले लोगों की संख्या क्रमश: 855 और 889 दर्ज की गई।

आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 2020 से 2022 के बीच खुदकुशी करने वालों में 28 फीसदी श्रमिक, 24 फीसदी गृहिणी, 11 फीसदी छात्र, 10 फीसदी निजी कंपनियों के कर्मचारी, चार फीसदी व्यवसायी एवं सरकारी कर्मी, तीन फीसदी किसान और 16 फीसदी अन्य लोग शामिल हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, आत्महत्या के ज्यादातर मामले से दांपत्य जीवन में तनाव, वित्तीय चिंताओं, नशीले पदार्थों की लत, बीमारी, बेरोजगारी, असफल प्रेम प्रसंग और अन्य पारिवारिक समस्याओं से जुड़ी समस्याएं शामिल थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू ने कहा, “हमने आत्महत्या के मामलों का रिकॉर्ड रखने के लिए रजिस्टर संख्या 27 बनाया और इस तरह के कदमों के पीछे के कारणों का विश्लेषण किया। हमने स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से सुधारात्मक कदम उठाने के लिए हस्तक्षेप शुरू किया, जिसके परिणामस्वरूप खुदकुशी के मामलों में कमी आई।”

आंकड़ों के अनुसार, खुदकुशी करने वालों की उम्र का विश्लेषण करने पर पता चला कि 18 से 35 साल के आयुवर्ग में शामिल छात्रों और नवविवाहितों के अलावा 35 से 50 साल के आयुवर्ग के ऐसे लोगों के आत्महत्या करने की आशंका ज्यादा होती है, जो शादीशुदा जिंदगी या पेशेवर मोर्च पर तनाव के दौर से गुजर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण (एचपीएसएमएचए) के पूर्व सीईओ (मुख्य निर्वाचन अधिकारी) और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. संजय पाठक ने आत्महत्या के मामलों में कमी के लिए कोविड-19 के प्रकोप और उससे पैदा तनाव और अनिश्चितता के स्तर में आई कमी को जिम्मेदार ठहराया।

महामारी के 2021 में मनोवैज्ञानिक प्रभाव आंकने के लिए एचपीएसएमएचए की ओर से किए गए एक सर्वेक्षण में हिमाचल प्रदेश में 42.92 फीसदी लोगों के अपने और अपने परिवार के भविष्य को लेकर चिंतित होने की बात सामने आई थी।

सर्वेक्षण से पता चला था कि 40.46 प्रतिशत लोग आर्थिक नुकसान के कारण तनावग्रस्त रहते थे, जबकि 50 फीसदी महामारी संबंधी खबरों से परेशान और अवसादग्रस्त महसूस करते थे।

Exit mobile version