Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को खराब मौसम के कारण 13 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया

खराब मौसम के चलते सोमवार की शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली 13 उड़ानों के मार्गों में परिवर्तन किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को खराब मौसम के कारण 13 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया

नयी दिल्ली: खराब मौसम के चलते सोमवार की शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली 13 उड़ानों के मार्गों में परिवर्तन किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटनाक्रम से परिचित अधिकारी ने बताया कि शाम सात बजे से रात 11 बजे के बीच अधिकतर मार्ग बदले गए। इन उड़ानों को जयपुर, अहमदाबाद और लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया।

उड़ानों की विशिष्ट जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार की शाम को तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हुई थी।

 

Exit mobile version