नयी दिल्ली: देश के प्रतिष्ठित के रंगमंच और संगीत के क्षेत्र में वर्ष 2019, 2020 और 2021 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए 128 कलाकारों को चयन किया गया है।
इसकी घोषणा संगीत नाटक अकादमी के सचिव एपी राजन ने की।
इस वर्ष विभिन्न कला विधाओं से जुड़े देश भर के 128 लोगों और संस्थाओं का चयन अकादमी पुरस्कार के लिए किया गया है, जिन्हें समारोह पूर्वक राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जायेगा।(वार्ता)

