Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः बोर्ड परीक्षा: जिले में बने 112 केंद्र, केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं डीवीआर से हो रहा 24 घंटे लाइव

बोर्ड परीक्षाएं पूर्णतया नकल विहीन कराने के लिए दो फरवरी को सचिव ने समस्त डीआईओएस को केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं डीवीआर को चौबीस घंटे लाइव करने का निर्देश दिया था। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः बोर्ड परीक्षा: जिले में बने 112 केंद्र, केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं डीवीआर से हो रहा 24 घंटे लाइव

फरेंदा (महराजगंज): जनपद में कुल 112 बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सचिव के निर्देशानुसार समस्त परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं डी0वी0आर0 को 24 घंटे लाइव रखने का निर्देश जारी किया गया है।

3 फरवरी से ही कैमरे एवं डीवीआर को लाइव रखने के स्पष्ट निर्देश  हैं। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने केंद्रों की पड़ताल की। 
लाइव का उद्देश्य
सचिव दिव्यकांत शुक्ल के निर्देशानुसार सभी परीक्षा केंद्रों को 24 घंटे लाइव रखने का प्रमुख उद्देश्य यह है कि केंद्रों के साथ ही खासकर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा एवं गोपनीयता को ध्यान में रखा जाए।

जिससे परीक्षा केंद्रों द्वारा उपलब्ध कराए गए उनके आई0पी0 एड्रेस/क्लाउड आई0डी0, यूजर नेम एवं पासवर्ड आदि के माध्यम से उनको किसी भी समय कनेक्ट करके कंट्रोल रूम से इनकी कनेक्टिविटी की सम्यक जांच करायी जा सकें, जिससे परीक्षा केंद्र की आॅनलाइन मानीटरिंग में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सके।

यह इंटर काॅलेज सीसीटीवी कैमरे से लैस
सेठ आनंद्रम जयपुरिया इंटरमीडिएट काॅलेज, आनंदनगर को बोर्ड परीक्षा में केंद्र निर्धारित किया गया है। बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए यहां के प्रबंधक सेठ आनंद्रम जयपुरिया बताते हैं कि हाईस्कूल में 617 एवं इंटर में 609 बच्चे इस बार बोर्ड की परीक्षाओं में प्रतिभाग करेंगे।

कुल 1226 बच्चे इस केंद्र पर परीक्षा देंगे। सभी परीक्षाओं के कमरे से लेकर स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। 

क्या कहते हैं डीआईओएस
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि इस बार जिले में कुल 112 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्र सीसीटीवी से लैस हैं डीवीआर द्वारा मानीटरिंग भी जारी है।

Exit mobile version