Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगरः सौभाग्य योजना में 110 लोगों को मिला निःशुल्क बिजली कनेक्शन

यहां सौभाग्य योजना के तहत 110 लोगों को सरकार ने निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया है, जिसे पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल गए हैं। इस योजना की खासियत यह है कि बिजली उपकरणों के मरम्मत का खर्च भी पांच साल तक सरकार उठाएगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगरः सौभाग्य योजना में 110 लोगों को मिला निःशुल्क बिजली कनेक्शन

सिद्धार्थनगरः जिले के डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के हथियवा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'सौभाग्य योजना' (प्रधानमंत्री बिजली हर घर योजना) के तहत 110 लोगों में निःशुल्क बिजली कनेक्शन वितरित किए गए। यहां आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में बिजली कनेक्शन को वितरित करने का कार्य डुमरियागंज के बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल ने किया गया। 

सांसद ने यहां 110 लोगो में निःशुल्क बिजली कनेक्शन वितरित किया। इस दौरान बिजली कनेक्शन लेने वालो की भीड़ उमड़ी रही।

क्या है प्रधानमंत्री बिजली हर घर योजना? 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री बिजली सहज हर घर योजना- सौभाग्य की शुरुआत की थी। इस योजना के माध्यम से देशभर के गरीबों को सस्ती बिजली मुहैया कराए जाने लक्ष्य है। योजना में हर घर को 5 एलईडी बल्ब, एक पंखा और एक बैटरी दिया जाएगा। 

इस योजना के तहत शहर और गांवों के गरीबों को फायदा देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा बिजली उपकरणों के मरम्मत का खर्च भी पांच साल तक सरकार उठाएगी। इससे तीन करोड़ लोगों को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है।

Exit mobile version