स्कूल में सहपाठियों की पिटाई से 11 साल के छात्र की मौत, जानिये पूरी घटना

महाराष्ट्र के औरंगाबाद के एक स्कूल में पांचवीं कक्षा के एक 11 वर्षीय छात्र की कथित तौर पर उसके सहपाठियों द्वारा पिटाई किए जाने के कारण मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 July 2023, 5:23 PM IST

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद के एक स्कूल में पांचवीं कक्षा के एक 11 वर्षीय छात्र की कथित तौर पर उसके सहपाठियों द्वारा पिटाई किए जाने के कारण मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बृस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दौलताबाद पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कार्तिक गायकवाड़ नामक बच्चे का छह जुलाई को बैठने के मामूली मुद्दे पर सहपाठी के साथ झगड़ा हुआ था और कथित तौर पर चार अन्य लोगों ने उसे मारा था, जिसके दौरान उसके पेट में चोटें आईं।

अधिकारी ने कहा ''उसने 10 जुलाई को इस घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताया जो अगले दिन उसे पास के आब्दीमंडी गांव में एक डॅाक्टर के पास ले गए। यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के दौरान 13 जुलाई को उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि लापरवाही से मौत और अन्य अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत बुधवार को मामला दर्ज किया गया और मामले की आगे की जांच जारी है।

Published : 
  • 20 July 2023, 5:23 PM IST

No related posts found.