Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुरः 11 हजार वोल्टेज हाइटेंशन तार गिरने से लगी आग, टला बड़ा हादसा

फतेहपुर में 11000 वोल्टेज लाइन के जर्जर तार मालवा रोड के मंडा सराय में टूटकर गिर गया, जिसके कारण लग गई। हाइटेंशन तार गिरने के बाद बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुरः 11 हजार वोल्टेज हाइटेंशन तार गिरने से लगी आग, टला बड़ा हादसा

फतेहपुरः जिले के मलावा रोड के पास मंडा सराय में 11 हजार वोल्टेज लाइन का तार गिर गया, जिसके कारण खेत में आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन वाकए में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आ गई है।

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर मंडा सराय में 11 वोल्ट का जर्जर हो चुका तार गिर गया, जिसके कारण खेतों में आग लई गई। गनीमत यह रही कि बिजली ने तबाही नहीं मचाई। नहीं तो बगल में मजदूर और साइकिल सवार गुजर रहे थे। अगर वे उसकी चपेट में जाते तो हालात और बिगड़ सकते थे।

इस घटना के बाद बिजली विभाग के उन दावों की पोल खुली, जिसमें वह लाइन मेंटेन होने की बात करता है। तार टूटकर गिरने के बाद लगभग 30 मिनट तक जलता रहा। बाद में एक स्थानीय ग्रामीण की सूचना पर थरियांव फीडर से बिजली की सप्लाई को बंद करवाया। तब जाकर लोगों ने राहत सांस ली।

ग्रामीणों ने लगाई डाइनामाइट न्यूज़ से गुहार
स्थानीय ग्रमीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई है कि इन जजर्र तारो को जल्द न बदला गया तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Exit mobile version