पानी बचाने की यह अनूठी मुहिम लाई रंग, गुरूग्राम की 11 सोसायटियां सम्मानित

कार मालिकों के लिए एक सुपर ऐप पार्क प्लस ने गुरुग्राम की 11 सोसायटियों को वाटर वॉरियर स्टेटस हासिल करने के लिए सम्मानित किया है, जिन्होंने कुल मिलाकर 35 लाख लीटर से ज्यादा पानी की बचत की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 December 2022, 6:45 PM IST

गुरुग्राम: कार मालिकों के लिए एक सुपर ऐप पार्क प्लस ने गुरुग्राम की 11 सोसायटियों को वाटर वॉरियर स्टेटस हासिल करने के लिए सम्मानित किया है, जिन्होंने कुल मिलाकर 35 लाख लीटर से ज्यादा पानी की बचत की है।

वाटर वॉरियर्स ऑफ गुरुग्राम अभियान का लॉन्च पार्क प्लस ने सन 2022 की शुरुआत में किया था, ताकि गुरुग्राम की आवासीय सोसायटियों को अत्याधुनिक कार क्लीनिंग टेक्नॉलॉजी उपलब्ध हो सके।

इसकी मदद से कार क्लीनर 1.5 लीटर से भी कम पानी में एक कार साफ करने में समर्थ बने, जबकि इससे पहले इसमें 14 लीटर से ज्यादा पानी लगा करता था।(वार्ता)

Published : 
  • 9 December 2022, 6:45 PM IST

No related posts found.