Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: यूपी में 11 पीसीएस अफसरों के तबादले, यहां देखे पूरी ट्रांसफर लिस्ट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये पूरी तबादला सूची
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: यूपी में 11 पीसीएस अफसरों के तबादले, यहां देखे पूरी ट्रांसफर लिस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। यूपी में कल ही प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के 17 अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) में पदोन्नत किये गया था, जिसके एक दिन बाद ही 11 पीसीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया। 

तबादला सूची
1)    एडीएम न्यायिक श्रावस्ती कुंवर पंकज को मुख्य राजस्व अधिकारी बनाकर प्रयागराज भेजा गया।
2)    एसडीएम रायबरेली सुभाष चंद्र यादव को एडीएम न्यायिक श्रावस्ती भेजा गया।
3)     अपर मुख्य नगर अधिकारी आगरा सुशीला को एडीएम नागरिक आपूर्ति आगरा के पद पर भेजा गया।
4)    एसडीम मेरठ अरुण कुमार गोंड बने सिटी मजिस्ट्रेट इटावा। 
5)    एडीएम संभल कमलेश कुमार अवस्थी को अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल बनाया गया।
6)    सिटी मजिस्ट्रेट अलीगढ़ प्रदीप वर्मा एडीएम वित्त एवं राजस्व संभल के पद पर भेजे गए। 
7)    एसडीएम भदोही चंद्रशेखर को सिटी मजिस्ट्रेट अलीगढ़ के पद पर भेजा गया।
8)    एडीएम वित्त झांसी राम अक्षयवर इसी पद पर जौनपुर भेजे गए। 
9)    एडीएम वित्त एवं राजस्व जौनपुर रामप्रकाश इसी पद पर महोबा भेजे गए। 
10)    एडीएम वित्त एवं राजस्व राम सुरेश वर्मा को इसी पद पर झांसी भेजा गया। 
11)    एसडीएम मुरादाबाद रमाकांत वर्मा को महाप्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ के पद पर भेजा गया।

Exit mobile version