Site icon Hindi Dynamite News

वियतनाम हवाईअड्डे पर गैंडे के 100 किलोग्राम सींग बरामद

कस्टम अधिकारियों ने वियतनाम की राजधानी हनोई में स्थित नोई बई हवाईअड्डे पर 100 किलोग्राम से भी अधिक मात्रा में किसी पशु के सींग बरामद किए हैं, जो प्राथमिक जांच में गैंडे के लग रहे हैं। इन्हें अफ्रीका से आयातित किया गया था।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वियतनाम हवाईअड्डे पर गैंडे के 100 किलोग्राम सींग बरामद

हनोई: कस्टम अधिकारियों ने वियतनाम की राजधानी हनोई में स्थित नोई बई हवाईअड्डे पर 100 किलोग्राम से भी अधिक मात्रा में किसी पशु के सींग बरामद किए हैं, जो प्राथमिक जांच में गैंडे के लग रहे हैं। इन्हें अफ्रीका से आयातित किया गया था। 

स्थानीय की रिपोर्ट के मुताबिक, अवैध रूप से लाए गए ये सींग केन्या के नैरोबी से हनोई जाने वाले एक विमान में दो सूटकेसों में बरामद हुए हैं।  सूटकेसों पर किसी का नाम या वजन अंकित नहीं था।

अधिकारियों के मुताबिक, वियतनाम कस्टम्स के जनरल डिपार्टमेंट के तहत तस्करी-रोधी विभिाग ने सामान की जांच की और पाया कि दोनों में से एक सूटकेस का वजन 57.1 किलोग्राम और दूसरे का 60.84 किलोग्राम था। दोनों में किसी पशु के सींग थे, जो गैंडे के लग रहे हैं।

संबंधित स्थानीय प्रशासन मामले की आगे की जांच कर रहा है और सींगों को जांच के लिए वियतनाम एकेडमी ऑफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी के प्रबंधन के अधीन पारिस्थितिकी और जैविक संसाधन संस्थान में भेज दिया गया है।  (आईएएनएस)

Exit mobile version