जम्मू-कश्मीर में 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, इन पदों पर जल्द होगी नियुक्ति

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने विभिन्न गांवों के लगभग 10,000 शिक्षित युवाओं को लम्बरदार और चौकीदारों के जमीनी स्तर के पदों पर नियुक्त करने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 March 2023, 7:49 AM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने विभिन्न गांवों के लगभग 10,000 शिक्षित युवाओं को लम्बरदार और चौकीदारों के जमीनी स्तर के पदों पर नियुक्त करने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह जानकारी सामने आई।

मेहता ने कहा कि ये नियुक्तियां जनता और प्रशासन के बीच एक कड़ी के रूप में भी काम करेंगी, ताकि वे अपनी शिकायतों को समयबद्ध निवारण के लिए अधिकारियों के समक्ष उठा सकें।

अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में लम्बरदारों (ग्राम प्रधानों) के कुल 7,056 पद और चौकीदारों के 2,718 पद स्वीकृत हैं।

उन्होंने कहा कि इनमें से पूर्व में नियुक्त 2,220 लम्बरदार और 1,165 चौकीदारों को अपना काम जारी रखने के योग्य पाया गया है।

Published : 
  • 31 March 2023, 7:49 AM IST

No related posts found.