Site icon Hindi Dynamite News

कट्टरपंथी संगठन एचयूटी से संबंध के आरोप में 10 संदिग्ध हिरासत में, जानिये पूरा अपडेट

मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को राज्य के दो शहरों से करीब 10 लोगों को कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) से जुड़े होने के संदेह में हिरासत में लिया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कट्टरपंथी संगठन एचयूटी से संबंध के आरोप में 10 संदिग्ध हिरासत में, जानिये पूरा अपडेट

भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को राज्य के दो शहरों से करीब 10 लोगों को कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) से जुड़े होने के संदेह में हिरासत में लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एटीएस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एटीएस ने कट्टरपंथी संगठन से कथित संबंध को लेकर भोपाल और छिंदवाड़ा के विभिन्न इलाकों से आठ से 10 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग, जवाहर कॉलोनी और कुछ अन्य इलाकों से संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। अधिकारी ने इस मामले में अधिक जानकारी नहीं दी।

हालांकि, सूत्रों ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों के कब्जे से आपत्तिजनक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कुछ अन्य सामग्री जब्त की गई है।

पिछले साल, भोपाल से कई लोगों को प्रतिबंधित समूह जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के साथ कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से जिहाद से जुड़े साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए थे।

 

Exit mobile version