Site icon Hindi Dynamite News

घर में आग लगने से एक ही परिवार के 10 लोगों की जलकर मौत, जानिये पाक की ये घटना

लाहौर के एक घर में बुधवार को भीषण आग लगने से एक परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई, जिसमें छह बच्चे शामिल हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
घर में आग लगने से एक ही परिवार के 10 लोगों की जलकर मौत, जानिये पाक की ये घटना

लाहौर: लाहौर के एक घर में बुधवार को भीषण आग लगने से एक परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई, जिसमें छह बच्चे शामिल हैं। बचाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जियो समाचार चैनल की एक खबर के मुताबिक, घटना लाहौर के भाटी गेट इलाके में बुधवार तड़के फ्रिज का कंप्रेसर फट जाने से हुई।

बचाव अधिकारियों ने कहा कि घर में धुआं निकलने के लिए कोई जगह नहीं थी।

उन्होंने कहा कि एक पुरुष, उसकी पत्नी, दो अन्य महिलाएं, पांच बच्चे और सात महीने का नवजात इस घटना में मारे गए जबकि परिवार का एक सदस्य इमारत से कूदकर आग से अपनी जान बचाने में सफल रहा।

बचाव दल ने कहा कि इमारत में लगी आग को बुझाने का काम चल रहा है। खबर के मुताबिक, पंजाब प्रांत के अंतरिम मुख्यमंत्री मोहसिन नक्वी ने घटना की विस्तृत जांच का आदेश दिया है।

Exit mobile version