Site icon Hindi Dynamite News

इस राज्य में खोलीं गईं 10 और ऑनलाइन अदालतें, जानिये इससे जुड़ी खास बातें

जिला स्तर पर ऑनलाइन अदालतों से मिले नतीजों से उत्साहित उड़ीसा उच्च न्यायालय ने राज्य में 10 और डिजिटल अदालतें खोली हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इस राज्य में खोलीं गईं 10 और ऑनलाइन अदालतें, जानिये इससे जुड़ी खास बातें

कटक: जिला स्तर पर ऑनलाइन अदालतों से मिले नतीजों से उत्साहित उड़ीसा उच्च न्यायालय ने राज्य में 10 और डिजिटल अदालतें खोली हैं।

इसी के साथ राज्य की 30 जिला अदालतों में से 20 में ऑनलाइन अदालतें संचालित होने लगी हैं और हर जिला मुख्यालय में एक ऑनलाइन अदालत संचालित हो रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ एस मुरलीधर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यहां ऑनलाइन अदालतों के दूसरे चरण का उद्घाटन करने के बाद कहा कि राज्य के 10 शेष जिलों में भी यह सुविधा जल्द उपलब्ध होगी।

इस साल फरवरी में भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड ने राज्य में कई ऑनलाइन अदालतों का उद्घाटन किया था।

ऑनलाइन अदालतों के पहले चरण के बाद मामले दायर करने की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई थी। राज्य भर में विभिन्न ऑनलाइन अदालतों में पिछले दो महीनों में कम से कम 132 ई-मामले दायर किए गए।

इस दौरान डिजिटल अदालतों ने ऑनलाइन माध्यम से कम से कम 295 सुनवाइयां कीं और इस मकसद के लिए करीब 500 वकीलों को प्रशिक्षित किया गया है।

Exit mobile version