रियाद: सऊदी अरब के नजरान क्षेत्र में एक मकान में आग लग जाने से उसमें रह रहे कम से कम 10 भारतीयों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक सऊदी नागरिक सुरक्षा ने बताया कि दक्षिणी नजरान स्थित मकान में लगने से 11 मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। खबर है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगा है।
यह भी पढ़ें: सऊदी अरब में 4 आतंकवादियों को मृत्युदंड
यह भी पढ़े: अगस्तावेस्टलैंड मामले में 2 आरोपियों को जमानत
सऊदी अधिकारियों के मुताबिक इस घर में एक भी खिडक़ी नहीं थी, जिससे धुआं बाहर निकल पाता। उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों की मौत दम घुटने से हुई है।