Site icon Hindi Dynamite News

ईद से पहले इंडोनेशिया में ट्रेन-कार की टक्कर, हादसे में इतने लोगों की मौत, जानिये पूरा मामला

इंडोनेशिया के मध्य जावा प्रांत के सुकोहार्जो रीजेंसी में बुधवार को एक ट्रेन और कार में टक्कर होने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ईद से पहले इंडोनेशिया में ट्रेन-कार की टक्कर, हादसे में इतने लोगों की मौत, जानिये पूरा मामला

जकार्ता: इंडोनेशिया के मध्य जावा प्रांत से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सुकोहार्जो रीजेंसी में बुधवार को एक ट्रेन और कार में टक्कर हो गई जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह दुर्घटना पासरंगुटर स्ट्रीट पर एक रेलवे क्रॉसिंग पर हुई। जिसे देख सबकी रूंह कांप उठी।इंडोनेशिया की सरकारी रेलवे कंपनी पीटी केरेटा एपी इंडोनेशिया के परिचालन क्षेत्र 06 के जनसंपर्क समन्वयक फेनी नोविदा सारागीह ने बताया कि सभी पीड़ितों को तुरंत डीकेआर सुकोहार्जो अस्पताल ले जाया गया। सारागीह ने शिन्हुआ को बताया,

सभी हताहत कार में सवार लोग थे। सुकोहार्जो रीजेंसी के पुलिस प्रमुख अंगैगिटो हादी प्रबोवो ने बताया, दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पीड़ित हादसे के समय ईद-उल-फितर मनाने के लिए अपने गृहनगर जा रहे थे, जो रमजान के अंत का प्रतीक इस्लामी त्योहार है।

Exit mobile version