Site icon Hindi Dynamite News

तीन हत्याएं, 20 साल की कैद… पैरोल पर घर लौटा CRPF जवान, पत्नी की प्रताड़ना से टूटकर चुन ली मौत

बिहार के छपरा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक बर्खास्त सीआरपीएफ जवान ने अपनी पत्नी से तंग आकर जानलेवा कदम उठा लिया। उसने अपनी पत्नी और सास पर कई गंभीर आरोप लगाए। उसने अपनी आपबीती का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
तीन हत्याएं, 20 साल की कैद… पैरोल पर घर लौटा CRPF जवान, पत्नी की प्रताड़ना से टूटकर चुन ली मौत

Chhapra: बिहार के छपरा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक बर्खास्त सीआरपीएफ जवान ने अपनी पत्नी से तंग आकर जानलेवा कदम उठा लिया। उसने अपनी पत्नी और सास पर कई गंभीर आरोप लगाए। उसने अपनी आपबीती का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वह तीन हत्याओं के एक मामले में 20 साल की सजा काट रहा था, तीन महीने की पैरोल पर बाहर आया था, इसी बीच उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया।

आनंद का नाम 2006 में तब सुर्खियों में आया था, जब छुट्टी न मिलने पर उसने अपने तीन साथियों पर गोलियां चला दीं। इस गोलीबारी में तीनों की मौत हो गई थी। घटना के बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया और अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। वह करीब 20 साल से जेल में सजा काट रहा था। उसे तीन महीने की पैरोल मिली थी। इस दौरान वह रिविलगंज थाना क्षेत्र के जखुआ गाँव स्थित अपने घर पर रह रहा था। लेकिन घर लौटने के बाद उसकी जिंदगी फिर से मुश्किल में पड़ गई। पत्नी से तंग आकर जवान ने आत्महत्या कर ली।

आरोपी पत्नी और सास

पुलिस को मृतक के शव के पास एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें आनंद ने अपनी पत्नी और सास पर लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसने अपने आखिरी वीडियो में भी यही बातें दोहराईं। वीडियो में आनंद ने कहा कि वह मानसिक रूप से टूट चुका है और अब जीना नहीं चाहता। घटना के बाद से मृतक की पत्नी घर से लापता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार, रक्षाबंधन से ठीक पहले हुई इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

गाँव में सन्नाटा

आनंद की मौत से जखुआ गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग कह रहे हैं कि जेल से बाहर आने के बाद शायद वह नई ज़िंदगी शुरू करना चाहता था, लेकिन हालात ने उसे ऐसा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच जारी है। साथ ही, वायरल वीडियो और सुसाइड नोट को भी जाँच में शामिल किया जा रहा है।

Exit mobile version