Site icon Hindi Dynamite News

Sabih Khan: UP के सबीह खान बने Apple के नए COO, जानिए मुरादाबाद से कैलिफोर्निया तक का सफर

Apple Inc ने भारतीय मूल के सबीह खान को अपनी कंपनी का नया चीफ ऑपरेशन ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। वे 30 वर्षों से Apple में कार्यरत हैं और अब जेफ विलियम्स की जगह लेंगे। यह बदलाव कंपनी के भविष्य के रणनीतिक फैसलों में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Sabih Khan: UP के सबीह खान बने Apple के नए COO, जानिए मुरादाबाद से कैलिफोर्निया तक का सफर

New Delhi: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple Inc ने एक बड़ा प्रबंधन बदलाव करते हुए भारतीय मूल के सबीह खान को कंपनी का नया Chief Operating Officer (COO) नियुक्त किया है। सबीह खान अब जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो Apple में 27 वर्षों तक सेवाएं देने के बाद इस साल के अंत में रिटायर होने जा रहे हैं।

जेफ विलियम्स की जगह लेंगे

जेफ विलियम्स, जो Apple के CEO टिम कुक के बाद सबसे प्रभावशाली अधिकारी माने जाते थे, अब इस साल के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। तब तक वे Apple की डिज़ाइन टीम को संभालते रहेंगे और टिम कुक को रिपोर्ट करेंगे। उनके रिटायरमेंट के बाद डिज़ाइन टीम सीधे CEO को रिपोर्ट करेगी।

भारतीयों के लिए गौरव की बात

सबीह खान की नियुक्ति न सिर्फ Apple के लिए, बल्कि भारतीय मूल के पेशेवरों के लिए भी गर्व की बात है। यह इस बात का प्रमाण है कि भारतीय टैलेंट वैश्विक कंपनियों के शीर्ष नेतृत्व में अपनी जगह बना रहा है।

सबीह खान (सोर्स-गूगल)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था जन्म

सबीह खान का जन्म भारत के उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में हुआ था। वे भारतीय मूल के उन गिने-चुने लोगों में शामिल हैं जिन्होंने विश्व की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में टॉप लीडरशिप की जिम्मेदारी संभाली है।

Apple के साथ 30 वर्षों का सफर

सबीह खान ने 1995 में Apple में अपने करियर की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक कंपनी के अंदर विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में काम किया है। वर्ष 2019 में उन्हें सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशंस की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें उन्होंने Apple की ग्लोबल सप्लाई चेन, प्रोडक्ट क्वालिटी, मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स जैसे अहम सेक्शन को संभाला।

सबीह खान की शिक्षा

सबीह खान ने अमेरिका की Tufts University से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। इसके बाद उन्होंने Rensselaer Polytechnic Institute (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की।

कंपनी के लिए संवेदनशील समय

Apple में यह बदलाव ऐसे समय में हो रहा है जब कंपनी अमेरिका के नए टैरिफ नियमों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दिशा में परिवर्तन और वैश्विक सप्लाई चेन चैलेंजेस से गुजर रही है। ऐसे में सबीह खान की भूमिका रणनीतिक तौर पर बेहद अहम मानी जा रही है।

Exit mobile version