Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में फिर आतंकी हमला, समाजिक कार्यकर्ता बना निशाना, जानिये पूरा अपडेट

जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा में आतंकवादियों ने एक ग्रामीण और समाजिक कार्यकर्ता पर हमला किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2025, 11:06 AM IST

कुपवाड़ा: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक गम और गुस्से का माहौल है। इसी बीच  कि उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जनपद में स्थित हंदवाडा में शनिवार की रात फिर एक आतंकी हमले की घटना सामने आई है, जिसमें आतंकवादियों ने वहां के एक ग्रामीण पर हमला किया है, जो एक समाजिक कार्यकर्ता भी था। यह जानकारी अधिकारियों द्वारा रविवार को दी गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, आतंकवादियों ने कंडी खास स्थित आवास पर वहां के ग्रामीण गुलाम रसूल मगरे पर गोली चलाई। इससे पहले भी आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जो नाकाम रही।

इस घटना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने आतंकियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया है।

आतंकियों ने किया हमला

मिली जानकारी के मुताबिक, यह हमला उस समय हुआ जब 45 वर्षीय गुलाम रसूल मागरे अपने घर के पास खड़ा था। इसी बीच अचानक आतंकी वहां आये और उन्होंने गुलाम रसूल पर तीन गोलियां दाग दी। गोली लगते ही गुलाम रसूल मागरे जमीन पर गिर पड़ा और आतंकी उसे मरा समझकर वहां से चले गए। गोलियों की आवाज सुनकर मागरे के परिजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे।

गुलाम रसूल  की स्थिति को देखते हुए उसे  हंदवाड़ा स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। इसी बीच, निकटवर्ती इलाके में गश्त कर रहे सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए।

गुलाम रसूल की हालत गंभीर

गुलाम रसूल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार गोलियां उनके पेट और बाजू पर लगी है। गुलाम रसूल की हालत गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय लोगो के अनुसार, उनको निकटवर्ती मस्जिद में रात की नमाज अदा करने के बाद घर की तरफ लौट रहा था, उसी समय आतंकियों ने उसे निशाना बनाया। एक अन्य ने बताया कि वह वहां बाजार मे किसी काम से निकला था।

आतंकियों  के लिए चलाया जा रहा तालाशी अभियान

पुलिस अधिकारियों द्वारा कंडीखास में आतंकियों को पकड़ने के लिए तालाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही साथ आतंकिंयों के बारे में कुछ सुराग जुटाने के लिए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Location : 
  • Kupwara

Published : 
  • 27 April 2025, 11:06 AM IST