Site icon Hindi Dynamite News

बेंगलुरु के रिहायशी इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट से हड़कंप, 10 साल के बच्चे की मौत, 12 घायल

बेंगलुरु के विल्सन गार्डन क्षेत्र के चिन्नायनपाल्या में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां एक रिहायशी इलाके में गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक 10 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
बेंगलुरु के रिहायशी इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट से हड़कंप, 10 साल के बच्चे की मौत, 12 घायल

New Delhi: बेंगलुरु के विल्सन गार्डन क्षेत्र के चिन्नायनपाल्या में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां एक रिहायशी इलाके में गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक 10 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए।

यह क्षेत्र एक घनी आबादी वाला रिहायशी इलाका है, जहां विस्फोट से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग धमाके की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकल आए और काफी देर तक इलाके में दहशत का माहौल बना रहा।

घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। पुलिस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, धमाका इतना जोरदार था कि करीब 8 से 10 घर पूरी तरह ढह गए। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम तेजी से किया गया।

फायर ब्रिगेड सूत्रों के अनुसार, सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी और उसी के कारण यह भीषण विस्फोट हुआ। हालांकि, असली वजह की जांच जारी है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जिस घर में सिलेंडर फटा, उसमें तीन सदस्य किराए पर रहते थे। घर का मुखिया मजदूरी करता था और घटना के वक्त काम पर गया हुआ था। घर पर उसकी मां और बेटा मौजूद थे, जो धमाके में घायल हो गए।

जो बच्चा इस हादसे में मारा गया, वह पड़ोस के घर में था और विस्फोट की चपेट में आ गया। पुलिस को सुबह करीब साढ़े आठ बजे इस घटना की सूचना मिली थी।

TV serial: अनुपमा की नई दुश्मन ने कसी कमर, राही-पाखी से भी ज्यादा खतरनाक… अब करेगी सबके सामने उसकी बेइज्जती

फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है और अदालत की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मलबा पूरी तरह हटाया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन का सहयोग करें।

TV serial: अनुपमा की नई दुश्मन ने कसी कमर, राही-पाखी से भी ज्यादा खतरनाक… अब करेगी सबके सामने उसकी बेइज्जती

Exit mobile version