जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की धनडूरी पंचायत के तलंगाना गांव में देर रात लगभग 3 बजे एक भीषण अग्निकांड हुआ। मोहन लाल के घर में आग लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की जलकर मौत हो गई।

सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घर में लगी भीषण आग
Sirmour, Himachal Pradesh: जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की धनडूरी पंचायत के तलंगाना गांव में देर रात लगभग 3 बजे एक भीषण अग्निकांड हुआ। मोहन लाल के घर में आग लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में कविता देवी (पत्नी लोकेंद्र सिंह), सारिका (9 वर्ष), कृतिका (3 वर्ष), तृप्ता देवी (44 वर्ष) और नरेश कुमार शामिल हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। जैसे ही आग फैलनी शुरू हुई, घर में रखा एलपीजी सिलेंडर फट गया, जिससे पूरी घटना और भी भयावह हो गई। इस हादसे में घर के कुछ पालतू मवेशियों के भी जलकर मौत होने की सूचना है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाया और एक घायल व्यक्ति को राजगढ़ अस्पताल रेफर किया गया।
अब पूरे यूपी में दो हेलमेट जरूरी, जानें बाइक-स्कूटी चालकों पर कितना जुर्माना लगेगा?
एसडीएम संगडाह सुनील कुमार तथा अन्य अधिकारी तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवार को राहत और मुआवजा प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र में हुए इस अग्निकांड की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति की कामना की।
I-Pack Raid Case: ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की नई याचिका, इन अफसरों को हटाने की मांग
भाजपा नेतृत्व ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता, उचित मुआवजा और पुनर्वास की व्यवस्था तुरंत सुनिश्चित की जाए। पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
No related posts found.