Site icon Hindi Dynamite News

War 2: ‘वॉर 2’ का पोस्टर रिलीज, एक्शन मोड में दिखे लीड कलाकार, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

'वॉर 2' के तीन नए पोस्टर रिलीज कर दिए गए हैं, जिसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
War 2: ‘वॉर 2’ का पोस्टर रिलीज, एक्शन मोड में दिखे लीड कलाकार, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

मुंबई: बॉलीवुड के सबसे चर्चित एक्शन फ्रेंचाइजी में से एक ‘वॉर’ का सीक्वल ‘वॉर 2’ इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के तीन जबरदस्त पोस्टर रिलीज किए हैं, जिसने फैंस का उत्साह और भी बढ़ा दिया है। इन पोस्टरों में फिल्म के तीनों लीड कलाकार – ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर – अपने एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।

ऋतिक रोशन का पोस्टर

ऋतिक रोशन का पोस्टर बेहद इंटेंस और फोकस्ड लुक के साथ सामने आया है। उनका चेहरा क्लोज-अप में दिखाया गया है और उनके हाथ में एक धारदार चाकू है, जो उनके किरदार की गंभीरता और मिशन को दर्शाता है। वह एक बार फिर फिल्म में मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका निभा रहे हैं।

वहीं, साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और उनका एक्शन अवतार भी काफी प्रभावशाली है। पोस्टर में वह हथियार के साथ नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर गुस्से और जुनून की झलक साफ देखी जा सकती है।

कियारा आडवाणी का पोस्टर

कियारा आडवाणी, जो हाल ही में अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में थीं, अब इस नए पोस्टर में पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। उनके हाथ में बंदूक है और उनका लुक गंभीर और मिशन के लिए तैयार नजर आता है।

फिल्म ‘वॉर 2’ का निर्देशन इस बार अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्म बना चुके हैं। जबकि पहली ‘वॉर’ फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। यह फिल्म यशराज फिल्म्स (YRF) के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले से ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे IMAX फॉर्मेट में भी पेश किया जाएगा, जिससे दर्शकों को एक हाई-ऑक्टेन विजुअल अनुभव मिलेगा।

वाईआरएफ के वाइस प्रेसिडेंट इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन नेल्सन डीसूजा ने कहा, “हम भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वॉर 2 हमारे स्पाई यूनिवर्स की एक बड़ी पेशकश है और हम इसे IMAX के साथ मिलकर दर्शकों तक सर्वश्रेष्ठ अनुभव के साथ पहुंचाना चाहते हैं।”

Exit mobile version