नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की नई पेशकश ‘सितारे जमीन पर’ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि दमदार कंटेंट और इमोशनल कनेक्ट वाली फिल्में दर्शकों के दिलों में सीधा उतरती हैं। सामाजिक संदेश और कॉमेडी-ड्रामा से भरपूर इस फिल्म ने रिलीज के पहले वीकेंड में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा कमाई की है।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों में इसे लेकर उत्साह था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की परफॉर्मेंस ने सभी को चौंका दिया।
चार दिन में करीब 65 करोड़ की कमाई
फिल्म ने शुक्रवार को ₹10.70 करोड़ की ओपनिंग ली थी। शनिवार और रविवार को वीकेंड के चलते फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
शनिवार को फिल्म ने ₹19.60 करोड़ का कारोबार किया।
रविवार को फिल्म ने ₹26.70 करोड़ का कलेक्शन किया, जो पहले दिन की कमाई से ढाई गुना से ज्यादा था।
सोमवार को, जब फिल्मों की असली परीक्षा होती है, तब भी ‘सितारे जमीन पर’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए करीब ₹8 करोड़ की कमाई की। यानी चार दिनों में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन ₹65 करोड़ से अधिक हो गया है।
बजट भी होगा वीक 1 में रिकवर
फिल्म के निर्माताओं ने इस प्रोजेक्ट पर करीब ₹80 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। आमिर खान ने इस बार ओटीटी डील से दूर रहते हुए केवल थिएटर रिलीज पर भरोसा जताया, जो अब बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है।
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म गुरुवार तक और ₹20 करोड़ की कमाई कर सकती है। यानी पहले ही हफ्ते में फिल्म का पूरा बजट बॉक्स ऑफिस से ही वसूल हो जाएगा।
नहीं है कोई बड़ी रिलीज
‘सितारे जमीन पर’ के पास अगले दो हफ्तों तक प्रतिस्पर्धा का खतरा नहीं है क्योंकि कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही। ऐसे में फिल्म को सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स दोनों जगहों से स्थिर कमाई की उम्मीद है।
दूसरे वीकेंड में फिल्म के ₹100 करोड़ क्लब में शामिल होने की प्रबल संभावना है।
कंटेंट और इमोशन ने जीता दिल
फिल्म की कहानी समाज के एक संवेदनशील मुद्दे को बेहद सरल और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करती है। आमिर खान के निर्देशन और अभिनय ने एक बार फिर साबित किया कि वह सिर्फ स्टार नहीं, एक सच्चे कहानीकार भी हैं।
फिल्म के गाने, निर्देशन और बच्चों की मासूम अदायगी दर्शकों को गहराई से छू रही है, जिसके चलते फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ से बड़ा फायदा मिल रहा है।