Site icon Hindi Dynamite News

King Khan: शाहरुख-सुहाना की ‘किंग’ बनी मल्टीस्टार धमाका, जानिए फिल्म की पूरी स्टारकास्ट डिटेल्स

‘किंग’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। खास बात यह है कि इस फिल्म से शाहरुख की बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं, जो इसे और भी खास बना देती है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
King Khan: शाहरुख-सुहाना की ‘किंग’ बनी मल्टीस्टार धमाका, जानिए फिल्म की पूरी स्टारकास्ट डिटेल्स

नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। खास बात यह है कि इस फिल्म से शाहरुख की बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं, जो इसे और भी खास बना देती है।

‘किंग’ फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले सिद्धार्थ आनंद, जो इस बार भी एक्शन से भरपूर सिनेमाई अनुभव देने का दावा कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और अब इसके मल्टीस्टारर कास्ट को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।

शाहरुख (सोर्स-इंटरनेट)

स्टारकास्ट से सजी होगी ‘किंग’

शाहरुख खान इस फिल्म के मुख्य किरदार में नजर आएंगे और पहली बार वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। यह जोड़ी पहली बार दर्शकों को रोमांचित करने वाली है।

फिल्म ‘किंग’ की स्टारकास्ट में ये कलाकार शामिल

इनमें से सौरभ शुक्ला ने सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी की पुष्टि कर दी है। बाकी सितारों की आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है, लेकिन फिल्म की तैयारियों और चर्चाओं को देखकर लग रहा है कि ये सभी कलाकार इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं।

सुहाना (सोर्स-इंटरनेट)

क्या होगी ‘किंग’ की कहानी?

फिल्म की कहानी को लेकर मेकर्स ने अभी तक पर्दा नहीं हटाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर होगी, जिसमें पिता-पुत्री के रिश्ते और बदले की कहानी को दिखाया जाएगा। सुहाना का किरदार काफी स्ट्रॉन्ग और स्टाइलिश बताया जा रहा है।

कब होगी रिलीज?

‘किंग’ फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल 20 मई से शुरू हो चुका है, जिसमें शाहरुख और अनिल कपूर जैसे कलाकार शामिल रहे। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह फिल्म साल 2026 में रिलीज हो सकती है।

शाहरुख का अगला बड़ा धमाका

शाहरुख खान ने 2023 में पठान, जवान और डंकी जैसी सुपरहिट फिल्मों के जरिए धमाकेदार वापसी की थी। इन फिल्मों की सफलता के बाद ‘किंग’ उनकी अगली बड़ी फिल्म होगी। ऐसे में शाहरुख के फैंस के लिए यह फिल्म बेहद खास बनने जा रही है।

Exit mobile version