Saiyra Film: ‘सैयारा’ से फिर छाए मोहित सूरी, नए चेहरों को लॉन्च कर बॉलीवुड में रच रहे हैं इतिहास

फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी की नई फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। नए चेहरों को मौका देने के लिए मशहूर मोहित ने इस बार अहान पांडे और अनीता पड्डा को लॉन्च किया है। जानिए उनके फिल्मी सफर की पूरी कहानी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 20 July 2025, 2:32 PM IST

Mumbai: बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक मोहित सूरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी नई फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। खास बात यह है कि इस फिल्म से दो नए चेहरे अहान पांडे और अनीता पड्डा ने डेब्यू किया है, जिनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

मोहित सूरी: निर्देशन का चमकता सितारा

मोहित सूरी का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ। वे प्रसिद्ध फिल्ममेकर महेश भट्ट के भतीजे हैं और अभिनेता इमरान हाशमी व अभिनेत्री पूजा भट्ट के चचेरे भाई हैं। हालांकि उन्होंने एक्टिंग की बजाय निर्देशन में अपनी किस्मत आजमाई और पहली ही फिल्म से सफल हो गए।

उनकी पहली फिल्म ‘जहर’ (2005) थी जिसमें इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी लीड रोल में थे। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और यहीं से मोहित सूरी के निर्देशन करियर की शुरुआत हुई।

सुपरहिट फिल्मों की लंबी लिस्ट

मोहित सूरी ने ‘जहर’ के बाद कई हिट फिल्में दीं जिनमें शामिल हैं

कलयुग (2007)

मर्डर 2 (2011)

आशिकी 2 (2013)

एक विलेन (2014)

इन फिल्मों के ज़रिए श्रद्धा कपूर, आदित्य रॉय कपूर जैसे कई नए सितारों ने बॉलीवुड में अपने कदम रखे। मोहित की खासियत यही रही है कि वे हर बार अपनी फिल्मों में नए टैलेंट को मौका देते हैं और उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाते हैं।

‘सैयारा’ से फिर एक नई शुरुआत

‘सैयारा’ मोहित सूरी की लेटेस्ट पेशकश है, जिसमें उन्होंने एक बार फिर से नए चेहरों पर दांव खेला है। अहान पांडे और अनीता पड्डा ने अपनी पहली ही फिल्म में दमदार अभिनय कर दर्शकों को प्रभावित किया है। फिल्म की कहानी, संगीत और सिनेमाटोग्राफी को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं।

पर्सनल लाइफ में भी फिल्मी ट्विस्ट

मोहित सूरी की लव स्टोरी भी उनकी पहली फिल्म ‘जहर’ से ही शुरू हुई। इसी फिल्म के सेट पर उनकी मुलाकात अभिनेत्री उदिता गोस्वामी से हुई और दोनों में प्यार हो गया। 8 साल तक डेटिंग के बाद, 2013 में दोनों ने शादी कर ली। आज यह कपल दो बच्चों के माता-पिता हैं। शादी के बाद उदिता ने एक्टिंग को अलविदा कहकर परिवार पर ध्यान देना चुना।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 20 July 2025, 2:32 PM IST