Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood News: ‘राजा हिंदुस्तानी’ ने बदल दी करिश्मा कपूर की किस्मत, इन एक्ट्रेसेस ने किया था फिल्म को रिजेक्ट

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक ‘राजा हिंदुस्तानी’ फिल्म को इन एक्ट्रेसेस ने ठुकरा दिया। आखिरकार यह फिल्म करिश्मा कपूर को मिली और यहीं से उनके करियर को एक नया मुकाम मिला।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Bollywood News: ‘राजा हिंदुस्तानी’ ने बदल दी करिश्मा कपूर की किस्मत, इन एक्ट्रेसेस ने किया था फिल्म को रिजेक्ट

नई दिल्ली: बॉलीवुड में अक्सर ऐसा होता है कि कोई फिल्म पहले एक या एक से ज्यादा सितारों को ऑफर की जाती है, लेकिन किसी कारणवश वे उसे मना कर देते हैं। ऐसी ही एक दिलचस्प कहानी 1996 की सुपरहिट फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ की है।

इस फिल्म ने न सिर्फ करिश्मा कपूर के करियर को नई ऊंचाइयां दीं, बल्कि साल की सबसे बड़ी हिट भी बन गई। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि यह फिल्म करिश्मा से पहले तीन और मशहूर एक्ट्रेसेस को ऑफर हुई थी, जिन्होंने इसे ठुकरा दिया था।

फिल्म को पहले रिजेक्ट करने वाली एक्ट्रेसेस

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय को ‘राजा हिंदुस्तानी’ ब्यूटी पेजेंट्स में भाग लेने से पहले ही ऑफर की गई थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था कि उन्हें मिस इंडिया से पहले चार फिल्मों के ऑफर मिले थे, जिनमें ‘राजा हिंदुस्तानी’ भी शामिल थी।
उन्होंने फिल्मों की जगह मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का निर्णय लिया और इस वजह से यह फिल्म उनके हाथ से निकल गई।

ऐश्वर्या राय बच्चन की फोटो (सोर्स-इंटरनेट)

जूही चावला

जूही चावला ने भी इस फिल्म को ठुकरा दिया था। बाद में एक इंटरव्यू में उन्होंने माना कि राजा हिंदुस्तानी और जुदाई जैसी फिल्में रिजेक्ट करना उनके करियर की बड़ी गलतियों में से एक थी। डायरेक्टर धर्मेश दरशन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जूही ने फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि उन्होंने जूही की तुलना माधुरी दीक्षित से कर दी थी, जिससे वह असहज हो गईं।

मनीषा कोइराला

रिपोर्ट्स के अनुसार, मनीषा कोइराला को भी यह फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया। हालांकि इसकी कोई ठोस वजह सामने नहीं आई।

करिश्मा कपूर की किस्मत चमकी

इन तीनों के इनकार के बाद जब फिल्म करिश्मा कपूर को मिली तो उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से पकड़ा। फिल्म में आमिर खान के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। करिश्मा का अभिनय, डांस और स्क्रीन प्रेजेंस सब पर भारी पड़ा।

बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल

6 करोड़ के बजट में बनी ‘राजा हिंदुस्तानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। फिल्म ने 76.38 करोड़ रुपये की कमाई कर लगभग 12 गुना ज्यादा रिटर्न दिया। यह 1996 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही और 1990 के दशक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो गई।

म्यूजिक भी बना ब्लॉकबस्टर

इस फिल्म के गाने आज भी श्रोताओं की जुबान पर हैं।

परदेसी परदेसी जाना नहीं

तेरे इश्क में नाचेंगे

आए हो मेरी जिंदगी में

कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया

इन गानों ने फिल्म की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया।

Exit mobile version