Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood News: पगड़ी, पटियाला और पंजाबी ठाठ… अजय देवगन फिर लौटे, जानिए क्या है इस बार खास

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर कॉमेडी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें क्या होगा इस फिल्म में खास
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Bollywood News: पगड़ी, पटियाला और पंजाबी ठाठ… अजय देवगन फिर लौटे, जानिए क्या है इस बार खास

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर कॉमेडी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। 2012 की हिट फिल्म ‘सोन ऑफ सरदार’ के सीक्वल ‘सोन ऑफ सरदार 2’ का ऐलान करते हुए उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर और रिलीज डेट भी जारी कर दी है। फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस बार भी अजय देवगन अपने आइकोनिक किरदार जसवंत सिंह रणधावा ‘जस्सी’ के रूप में वापसी कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं, जो पंजाबी सिनेमा में अपनी सशक्त पकड़ के लिए जाने जाते हैं। पोस्टर में अजय देवगन पगड़ी पहने, एक दमदार और मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिससे साफ है कि यह फिल्म हंसी-ठिठोली और एक्शन से भरपूर होने वाली है।

इंस्टाग्राम पर पोस्टर

अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि ‘द रिटर्न ऑफ द सरदार। #SOS2 सिनेमाघरों में 25 जुलाई को मिलिए।’ यह फिल्म अजय देवगन के लिए खास है क्योंकि वह हाल के वर्षों में सिंघम अगेन, शैतान, भोला और मैदान जैसी गंभीर और एक्शन प्रधान फिल्मों में नजर आ चुके हैं। ऐसे में ‘सोन ऑफ सरदार 2’ उनकी कॉमेडी शैली में बहुप्रतीक्षित वापसी मानी जा रही है।

फिल्म में इस बार मृणाल ठाकुर अजय देवगन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। दोनों की जोड़ी को लेकर पहले से ही दर्शकों में उत्सुकता है। इस फिल्म में कई अहम बदलाव भी किए गए हैं। पिछले भाग में नजर आए विजय राज को इस बार फिल्म से बाहर कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनका निर्देशक से मतभेद हो गया था, जिसके चलते उनकी जगह अब संजय मिश्रा ने ली है।

संजय मिश्रा ने की पुष्टि

संजय मिश्रा ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, ‘मैंने ये फिल्म की क्योंकि मुझे अजय देवगन का फोन आया था। उनका एक फोन ही काफी है।’

इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त, साहिल मेहता, कुब्रा सैत और रवि किशन भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। फिल्म को जिओ स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। इसका निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे द्वारा किया गया है।

फिल्म में हास्य, रोमांस और पंजाबी तड़का देखने को मिलेगा। साथ ही देशभक्ति और पारिवारिक भावनाएं भी इसमें अहम भूमिका निभाती दिखेंगी।

‘सोन ऑफ सरदार 2’ न केवल अजय देवगन के फैंस के लिए, बल्कि कॉमेडी फिल्मों के प्रेमियों के लिए भी एक बड़ा तोहफा साबित हो सकती है। अब देखना होगा कि जस्सी इस बार क्या नया धमाल लेकर आएंगे।

Exit mobile version