Aishwarya Sharma: तलाक की अफवाहों पर ऐश्वर्या शर्मा का करारा जवाब, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तोड़ी चुप्पी

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट को लेकर बीते कुछ समय से तलाक की अफवाहें तेजी से फैल रही थीं। अब एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज किया है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 26 June 2025, 7:24 PM IST

मुंबई: टीवी की दुनिया में कई जोड़ियां अपने ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीतती हैं। ऐसी ही एक जोड़ी है ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की, जिन्होंने 'गुम है किसी के प्यार में' जैसे हिट शो में साथ काम किया और फिर असल जिंदगी में भी एक-दूजे के हो गए।

हालांकि, बीते कुछ समय से यह जोड़ी अफवाहों के घेरे में आ गई है। सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट पोर्टल्स पर इन दोनों के अलगाव और तलाक की चर्चाएं जोरों पर थीं। अब इन सभी अटकलों पर ऐश्वर्या शर्मा ने खुद सामने आकर जवाब दिया है।

मेरी चुप्पी को कमजोरी न समझें

ऐश्वर्या शर्मा ने हाल ही में एक लंबा सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए स्पष्ट किया कि उनके और नील भट्ट के रिश्ते को लेकर जो भी बातें कही जा रही हैं, वे पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठी हैं। उन्होंने लिखा कि मैं शांत थी क्योंकि मैं अपनी मानसिक शांति को प्राथमिकता देती हूं। लेकिन कुछ लोग मेरी चुप्पी को मेरी मंजूरी समझ बैठे हैं। मेरे नाम से जो झूठ फैलाए जा रहे हैं, उनके लिए मेरे पास कोई जवाब नहीं, सिवाय इसके कि अगर आपके पास कोई ठोस सबूत – ऑडियो, वीडियो या मैसेज है, तो सामने लाइए। वरना मेरे नाम पर झूठ फैलाना बंद करिए।

ऐश्वर्या शर्मा की सोशल मीडिया पोस्ट

मेरी जिंदगी तुम्हारा कंटेंट नहीं है

इस पूरे पोस्ट की सबसे चर्चित पंक्ति रही मेरी जिंदगी तुम्हारा कंटेंट नहीं है और मेरी चुप्पी तुम्हारी मंजूरी नहीं है। इस एक लाइन में ऐश्वर्या ने उन सभी ट्रोल्स और अफवाहबाजों को करारा जवाब दे दिया है जो बिना सच्चाई के किसी की पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर चर्चाओं का मुद्दा बना देते हैं।

सम्मान और गरिमा है प्राथमिकता

पोस्ट के अंत में ऐश्वर्या ने यह भी कहा कि वह हमेशा सम्मान और गरिमा के साथ जीना चाहती हैं और "शोर की बजाय शांति को चुनती हैं।" उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी मीडिया हाउस को कोई इंटरव्यू या बयान नहीं दिया है, और जो भी बातें उनके नाम से फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह से मनगढ़ंत और फर्जी हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 26 June 2025, 7:24 PM IST

No related posts found.