Site icon Hindi Dynamite News

ALTT ऐप बैन करने के बाद सामने आया फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर का बयान, कही ये बात

हाल ही में भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट पर कड़ा रुख अपनाते हुए 25 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया, जिनमें ओटीटी प्लेटफॉर्म ALTT का नाम भी सामने आया। यह ऐप पहले ऑल्ट बालाजी के नाम से जाना जाता था और इसकी संस्थापक मशहूर टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर थीं।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
ALTT ऐप बैन करने के बाद सामने आया फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर का बयान, कही ये बात

Mumbai:  हाल ही में भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट पर कड़ा रुख अपनाते हुए 25 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया, जिनमें ओटीटी प्लेटफॉर्म ALTT का नाम भी सामने आया। यह ऐप पहले ऑल्ट बालाजी के नाम से जाना जाता था और इसकी संस्थापक मशहूर टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर थीं। जैसे ही यह खबर मीडिया में फैली कि ALTT पर बैन लगाया गया है, एकता कपूर ने इस पर कड़ा रिएक्शन देते हुए स्थिति स्पष्ट की है।

सूत्रों के अनुसार,   एकता कपूर ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड, जो बीएसई और एनएसई में लिस्टेड है, एक पेशेवर और जिम्मेदार मीडिया कंपनी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब यह कंपनी ALTT को ऑपरेट नहीं करती। ALTT की संचालन जिम्मेदारी अब एक अलग संस्था ALT डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड के पास है, जिसे 20 जून 2025 से एनसीएलटी की अनुमति के बाद हस्तांतरित किया गया है।

एकता कपूर ने जोर देते हुए कहा कि मीडिया में जो खबरें चल रही हैं कि ALTT ऐप उनके कंट्रोल में है, वे तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह और उनकी मां शोभा कपूर ने जून 2021 में ही ALTT से अपना संबंध पूरी तरह खत्म कर लिया था और तब से उनका इस प्लेटफॉर्म से कोई वास्ता नहीं है।

उन्होंने मीडिया संस्थानों से अपील की है कि खबरें चलाने से पहले फैक्ट-चेकिंग अवश्य करें और बिना पुष्टि के कोई भी गलत जानकारी जनता के सामने न लाएं। एकता कपूर ने यह भी कहा कि उनकी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड भारत के सभी विधिक नियमों का पूरी तरह पालन करती है और कॉर्पोरेट प्रशासन के उच्चतम मानकों के साथ कार्य करती है।

गौरतलब है कि एकता कपूर इन दिनों अपने हिट टीवी शो “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” के सीक्वल को लेकर चर्चा में हैं। इस शो ने भारतीय टेलीविजन पर इतिहास रच दिया था और अब इसके दूसरे भाग से दर्शकों को एक बार फिर बड़ी उम्मीदें हैं।

इस पूरे मामले से साफ है कि एकता कपूर अब ALTT की किसी भी गतिविधि के लिए जिम्मेदार नहीं हैं और उन्हें इस बैन से जोड़ना एक भ्रामक रिपोर्टिंग है। उनके इस स्पष्ट बयान के बाद उम्मीद है कि मीडिया और दर्शक दोनों ही इस सच्चाई को समझेंगे।

Exit mobile version