अगर आपकी सैलरी नहीं बढ़ रही लेकिन आप चाहते हैं कि आपकी सेविंग तेजी से बढ़े, तो ये 7 फाइनेंशियल ट्रिक्स आपके बेहद काम आने वाले हैं। सही खर्च, स्मार्ट निवेश और फालतू सब्सक्रिप्शन पर रोक लगाकर आप बिना सैलरी बढ़े भी मजबूत आर्थिक स्थिति बना सकते हैं। जानें पूरी डिटेल।

फाइनेंशियल ट्रिक्स (Img source: Google)
New Delhi: महंगाई के इस दौर में हर किसी का सपना होता है कि सैलरी बढ़े, लेकिन हकीकत यह है कि हर साल हर किसी की आय में बढ़ोतरी संभव नहीं होती। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब आमदनी वही रहे, तो बचत कैसे बढ़ाई जाए? फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सही प्लानिंग और कुछ स्मार्ट आदतों से बिना सैलरी बढ़े भी आपकी सेविंग कई गुना बढ़ सकती है।
अगर आप भी हर महीने महीने के आखिर में खाली पॉकेट हो जाते हैं, तो अब वक्त है अपनी फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी बदलने का।
अपनी सैलरी को तीन हिस्सों में बांटें-
50% जरूरतों के लिए
30% इच्छाओं के लिए
20% सेविंग के लिए
इस रूल को अपनाते ही आपके खर्च अपने आप कंट्रोल में आ जाएंगे।
हर छोटे-बड़े खर्च को नोट करें। महीने के अंत में आप खुद चौंक जाएंगे कि आपका पैसा कहां-कहां बर्बाद हो रहा था। यह आदत आपको गैर-जरूरी खर्च रोकने में मदद करेगी।
अक्सर लोग पहले खर्च करते हैं और जो बच जाए वही सेविंग होती है। सही तरीका इसका उल्टा है। सैलरी आते ही सबसे पहले सेविंग अलग करें, फिर खर्च करें।
क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन आपकी सेविंग के सबसे बड़े दुश्मन होते हैं। कोशिश करें कि बिना ज़रूरत EMI पर कोई खरीदारी न करें। पुराने कर्ज को जल्द से जल्द खत्म करें।
होम लोन लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, ब्याज दरों में गिरावट से जानें कितनी कम होगी EMI?
SIP, RD और डिजिटल गोल्ड जैसे विकल्पों में छोटी रकम से निवेश शुरू करें। ₹1000 की SIP भी 10-15 साल में बड़ा फंड बना सकती है।
मोबाइल ऐप्स, OTT प्लेटफॉर्म, जिम और बाकी सब्सक्रिप्शन हर महीने आपकी जेब से पैसा निकालते हैं। जिनका इस्तेमाल नहीं हो रहा, उन्हें तुरंत बंद करें।
आज के डिजिटल दौर में फ्रीलांसिंग, ऑनलाइन कोचिंग, कंटेंट क्रिएशन और पार्ट-टाइम जॉब से एक्स्ट्रा इनकम की कई संभावनाएं हैं। Side Income आपकी सेविंग को रफ्तार दे सकती है।
निवेशकों के लिए अलर्ट: मंथली और लंपसम SIP में कौन देता है ज्यादा फायदा, जानें क्या है सही विकल्प
जब आपकी सेविंग बढ़ती है तो भविष्य की टेंशन अपने आप कम हो जाती है। इमरजेंसी में कर्ज लेने की नौबत नहीं आती और आप आर्थिक रूप से ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं।
No related posts found.