सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। दिल्ली में सोना ₹1,47,300 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। 2026 की शुरुआत से अब तक करीब ₹9,600 की बढ़त दर्ज की गई है। घरेलू मांग, महंगाई और वैश्विक अनिश्चितता के कारण सोने के भाव लगातार मजबूत बने हुए हैं।

सोने के भाव लगातार गिरावट (Img Source: Google)
New Delhi: सोने की कीमतों में एक बार फिर जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार दिल्ली में सोने के भाव लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ ₹1,47,300 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना ₹1,46,500 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
साल 2026 की शुरुआत से अब तक सोना करीब ₹9,600 प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है, यानी कीमतों में लगभग 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लगातार बढ़ती कीमतों के पीछे घरेलू और वैश्विक दोनों स्तरों पर मजबूत कारण माने जा रहे हैं।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार शुक्रवार सुबह देश में सोने की कीमतें इस प्रकार रहीं:
IBJA द्वारा जारी ये दरें सांकेतिक होती हैं। स्थानीय टैक्स और मेकिंग चार्ज के कारण अलग-अलग शहरों में कीमतों में थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है।
Gold Price Today: नए साल में सोने ने पकड़ी रफ्तार, जानें पिछले 10 दिनों में कैसा रहा गोल्ड ट्रेंड
इसी अनुपात में 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के दाम भी ऊंचे बने हुए हैं।
सोने ने वायदा बाजार में भी इतिहास रच दिया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ ₹1,43,173 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो COMEX पर सोने की कीमतें बढ़कर $4,636.71 प्रति औंस तक पहुंच गईं। हालांकि स्पॉट मार्केट में हल्की गिरावट दर्ज की गई, जिसे मुनाफावसूली का असर माना जा रहा है।
Gold Price Today: सोने के दामों में नैचरल उछाल, चांदी के भाव स्थिर; जानें शहरों के ताजा रेट
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सीमित उतार-चढ़ाव के बावजूद घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स, स्टॉकिस्ट और खुदरा निवेशकों की मजबूत खरीद ने सोने को सपोर्ट दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितता, महंगाई का दबाव और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग आने वाले समय में भी सोने की कीमतों को मजबूत बनाए रख सकती है। ऐसे में निवेशकों की नजर अब सोने के अगले रिकॉर्ड स्तर पर टिकी हुई है।