Site icon Hindi Dynamite News

Gold Price: आज सोने के दाम में आई गिरावट, जानिए कब है इसे खरीदने का सही समय?

बीते कई हफ्तों के बाद आज सोमवार को सोने के दाम में मामूली गिरावट आई है, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gold Price: आज सोने के दाम में आई गिरावट, जानिए कब है इसे खरीदने का सही समय?

नई दिल्ली: बीते हफ्ते से लगातार सोने के दाम एक के बाद एक रिकार्ड तोड़ता जा रहा था फिलहाल राहत की खबर आई है कि आज यानी सोमवार को सोने के दाम में मामूली गिरावट देखी जा रही है। हालांकि अभी भी देश के ज्यादातर भाग में 97,700 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है जबकि चांदी का भाव 99,900 के पार है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार की वजह से सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। एक्सपर्ट्स का मानमा है कि अगर बाजार की स्थिति समान्य रही तो आनेवाले दिनों में सोने की कीमत 75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो सकती है और अगर स्थिति बिगड़ती है तो सोने का दाम 1 लाख के पार भी जा सकता है।

सोना खरीदने का सही समय
कुछ लोग इसे सोना खरीदने का सही समय बता रहें हैं तो कुछ लोग अभी और इंतजार करने की सलाह दे रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक टैरिफ को लेकर अभी कोई निश्चत नहीं है क्योंकि अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ के चलते मंदी की आशंका बनी रहेगी। जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था के धीमा होने का डर बना हुआ है और आने वाले समय में और तेजी आ सकती है।

क्या अक्षय तृतीया पर आएगी दाम में गिरावट?
कुछ जानकारों का कहना है कि अक्षय तृतीया पर सोने के दाम में गिरावट आ सकती है क्योंकि निवेशक मुनाफा कमाने के लिए सोने की बिक्री में तेजी ला सकते हैं। सोना हमारी त्योहारों खासकर शादियों का अहम हिस्सा होता है इसलिए भी इन सीजन में इसकी मांग बढ़ जाती है। पिछले हफ्ते सोने की कीमत में 1.84 फीसदी की तेजी देखी गई थी लेकिन चीन और अमेरिका की अर्थव्यवस्थाएं धीमी होने की संभावना है इसलिए निवेशक सोने में निवेश करना पसंद कर रहे हैं।

किस शहर में कितना है सोने का दाम
राजधानी दिल्ली में 21 अप्रैल यानी आज 22 कैरेट सोने का दाम 89,590 रुपये वहीं 24 कैरेट सोने का दाम 97,720 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने का दाम 89,440 और 24 कैरेट सोना 97,570 रुपये प्रति 10 ग्राम है। मुंबई में 24 कैरेट सोने का दाम 97,570 रुपये रहा वहीं 22 कैरेट सोने का दाम 89,440 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ऐसे ही कोलकाता में 22 कैरेट का सोना 89,440 और 24 कैरेट 97,570 रुपये बिक रहा है।

Exit mobile version