Site icon Hindi Dynamite News

Gold Price Today: सातवें आसमान पर पहुंचे सोने के दाम, जानिये अब कितनी है कीमत

सोने के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। सिर्फ एक हफ्ते में 1910 रुपया महंगा हो गया है। सोने के बढ़ते दाम के कारण को जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gold Price Today: सातवें आसमान पर पहुंचे सोने के दाम, जानिये अब कितनी है कीमत

नई दिल्ली: सोने के दाम लगातार बढ़ता जा रहे हैं। इस हफ्ते तीन रिकार्ड अपने नाम कर लिए हैं। इस हफ्ते सिर्फ मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ही मार्केट खुली। सोमवार को अंबेडकर जयंती और शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह से मार्केट बंद रही। इन तीन दिनों में ही सोने में जबरजस्त उछाल देखने को मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिस तरह तीन दिनों में सोने की कीमत में 1.84 फीसदी की तेजी देखी गई है, ऐसे में सोने के दाम जल्द ही 1 लाख के होने की भी संभावना जताई जा रही है। मंगलवार को सोना 50 रुपए बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ था, वहीं उसके अगले दिन बुधवार यानी 16 अप्रैल को सोने का दाम 1,650 रुपये बढ़कर 98,100 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद गुरुवार को भी 70 रुपये की बढ़त हुई और 98,170 रुपये पर पहुंच गया।ऐसे में देखा जाए तो सोने ने तीन दिनों में जिस तरह से दाम बढ़े हैं लागातार तीन रिकार्ड अपने नाम कर लिये हैं।

वर्तमान में क्या है सोने की कीमत?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 97,730 रुपये प्रति 10 ग्राम है, वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 89,600 रुपये है। लखनऊ,जयपुर और चंडीगढ़ में सोने के दाम की बात करें तो 24 कैरेट का दाम 97,730 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 89,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में जैसे महानगरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 97,580 रुपये प्रति 10 ग्राम है, वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 89,450 रुपये है।

क्या है सोने की कीमत में तेजी की वजह?

सोने की कीमत में तेजी की पहली वजह ट्रंप के द्वरा लगाए गए टैरिफ को माना जा रहा है। यह कहीं न कहीं वैश्विक अनिश्चतता का कारण है। इसका दूसरा कारण जब डॉलर मजबूत होता है तो सोने की कामतों में गिरावट आती है और जब डॉलर कमजोर होता है तो सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी जाती है क्योंकि निवेशक अपनी पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए डॉलर खरीदते हैं लेकिन टैरिफ वॉर की वजह से सभी सोने की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। साथ ही इसकी एक वजह फेड रेट कट भी है, क्योंकि फेडरल रिजर्व अमेरिका का सेंट्रल बैंक है। सोना एक गैर-ब्याज वाली संपत्ति है। जिसके ब्याज दर कम होने से सोने को फायदा होता है।

Exit mobile version