Site icon Hindi Dynamite News

2025 में निवेश की बेस्ट स्कीम: बेटी की शादी और पढ़ाई की टेंशन खत्म, इस से मिलेगा सुरक्षित भविष्य

हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित और आत्मनिर्भर हो। बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए पैसों की टेंशन नहीं! जानिए कैसे सुकन्या समृद्धि योजना में सिर्फ 22.5 लाख रुपये के निवेश पर मिल सकते हैं करीब 70 लाख रुपये और वो भी टैक्स फ्री।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
2025 में निवेश की बेस्ट स्कीम: बेटी की शादी और पढ़ाई की टेंशन खत्म, इस से मिलेगा सुरक्षित भविष्य

New Delhi: हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित और आत्मनिर्भर हो। खासतौर पर बेटियों के लिए माता-पिता चाहते हैं कि उन्हें पढ़ाई, करियर या शादी के लिए कभी पैसों की कमी न झेलनी पड़े। ऐसे में भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक बेहतरीन और भरोसेमंद विकल्प के रूप में सामने आती है, जो न सिर्फ गारंटीड रिटर्न देती है, बल्कि यह पूरी तरह टैक्स फ्री भी है।

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?

सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की एक लघु बचत योजना है, जिसे खासतौर पर बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत माता-पिता या अभिभावक अपनी 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम पर अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें सालाना न्यूनतम 250 रुपये से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं।

कैसे बन सकते हैं करीब 70 लाख रुपये?

यदि आप अपनी बेटी की उम्र 5 साल होने पर यह खाता खुलवाते हैं और हर महीने ₹12,500 (यानी सालाना ₹1.5 लाख) जमा करते हैं, तो 15 सालों में कुल निवेश ₹22.5 लाख का होगा। चूंकि इस योजना में 8.2% कंपाउंड ब्याज मिलता है, इसलिए 21 साल की अवधि के अंत तक यह राशि करीब ₹69.27 लाख तक पहुंच सकती है। इसमें से लगभग ₹46.77 लाख केवल ब्याज के रूप में होगा।

पढ़ाई के लिए आंशिक निकासी का विकल्प

बेटी जब 18 साल की हो जाती है, तब आप अकाउंट से आंशिक निकासी कर सकते हैं, जो उसकी उच्च शिक्षा के खर्च में काफी मददगार साबित होता है। पूरी राशि तभी निकाली जा सकती है जब बेटी की उम्र 21 साल पूरी हो जाए या उसकी शादी 18 वर्ष की उम्र के बाद हो।

इस योजना के फायदे

कम रिस्क, ज्यादा भरोसा

पोस्ट ऑफिस और बैंकों के माध्यम से संचालित यह योजना पूरी तरह सरकार द्वारा समर्थित है। इसमें बाजार जोखिम नहीं होता, जिससे यह उन अभिभावकों के लिए आदर्श विकल्प बनती है जो कम रिस्क में सुरक्षित और निश्चित रिटर्न चाहते हैं।

Exit mobile version